कर्णप्रयाग के शैलेश्वर सड़क पर खाई में गिरी कार, एक की मौत
चमोली(आरएनएस)। मंगलवार देर रात को सिमली से शैलेश्वर की ओर जाती एक कार अज्ञात कारणों से अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। कोतवाली के वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि मंगलवार देर शाम सूचना मिली कि सिमली-शैलेश्वर मोटर मार्ग पर एक कार खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिस पर पुलिस बल सहित एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। बताया कि ग्रामीणों की मदद से घायलों और मृतक को रेस्क्यू निकाला गया। एसएसआई पंकज कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में सुरेन्द्र कुमार निवासी सिमल्ट कि मौके पर मौत हो गई। जबकि संतोष चौहान निवासी कनोठ पोस्ट कनोठ और आशीष कंडवाल निवासी सिमल्ट घायल हो गए हैं।