पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने किये भगवान बदरीनाथ के दर्शन
चमोली। पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा ने बृहस्पतिवार को बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इससे पहलेदोपहर 12.00 बजे वहसड़क मार्ग से बदरीनाथ धामपहुंचीं। मंदिर परिसर में उमा भारती का स्वागत उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड बदरीनाथ के अपर मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल और बोर्ड के अधिकारियों ने किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती बुधवार 23 सितंबर सेचमोली जिले के भ्रमण पर हैं।प्रभारी जिलाधिकारी हंसादत्त पांडे ने बताया कि आजवहरात्रि विश्राम के लिए जोशीमठ आएंगी। 25 सितंबर को जोशीमठ में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह पौड़ी जिले के लिए रवाना होंगी।