नामांकन पत्रों की बिक्री आज से
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय महाविद्यालय नैनीडांडा में छात्रसंघ चुनाव का कार्यक्रम जारी हो गया है। प्राचार्य डा. वीपी उनियाल ने बताया कि गुरुवार को छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। बताया कि 3 नवंबर को नामांकन प्रपत्रों की बिक्री होगी। 4 नवंबर को 11 नामांकन प्रक्रिया होगी। 5 नवंबर को नाम वापसी हो सकेगी। 5 नवंबर को ही नामांकन प्रपत्रों की जांच के बाद वैध नामांकन सूची का प्रकाशन होगा। 7 नवंबर को मतदान, मतगणना शुरू होगी। मतगणना पूरी होने पर परिणाम घोषित होने पर शपथ ग्रहण समारोह होगा।