पार्किंग संचालन के लिए जल्द टेंडर करें रू डीएम
हल्द्वानी।डीएम ने वंदना ने शुक्रवार को जिला स्तरीय पार्किंग समिति की बैठक ली। उन्होंने डीडीए की कोश्याकुटौली तहसील में गरमपानी, सुशीला तिवारी अस्पताल के सामने, सिंधी चौराहे, कचहरी परिसर नैनीताल और ठंडी सड़क क्षेत्र में पार्किंग निर्माण के लिए दिशा-निर्देश दिए। डीडीए सचिव से कहा कि पार्किंग की अक्युपेंसी के आधार पर पार्किंग शुल्क निर्धारित कर इसी वित्त वर्ष और आगामी वर्ष के लिए टेंडर आमंत्रित करें। पार्किंग के संचालन और रखरखाव के लिए यूजर चार्जेज के टेंडर लेने वाले को 60 प्रतिशत व संबंधित विभाग को 40 प्रतिशत की धनराशि दी जाएगी। इसके बाद र्केप कार्यालय में जिला खनन समिति की भी बैठक डीएम ने ली। जिसमें उन्होंने अवैध खनन की रोकथाम के लिए टास्क फोर्स समिति को महीने में दो बार अभियान चलाने को कहा। बैठक में विधायक लालकुआं ड़ मोहन सिंह बिष्ट, एडीएम पीआर चौहान, एसपी सिटी जगदीश चंद्र, केएमवीएन जीएम एबी बाजपेई, एसडीएम नैनीताल प्रमोद कुमार, रामनगर राहुल शाह, कालाढूंगी रेखा कोहली, हल्द्वानी परितोष वर्मा आदि रहे।