नेपाल में डोली धरती, नेपाल में भूकंप से 128 की मौत
पिथौरागढ़। नेपाल के कर्णाली प्रदेश के दो जिलों में भूकंप से 128 लोगों की मौत हुई है। जिला पुलिस कार्यालय, जाजरकोट के पुलिस प्रमुख, डीएसपी संतोष रोका के अनुसार, अकेले जाजरकोट में 92 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। शुक्रवार रात आए भूकंप में नेपाल में तबाही मचाई है। अधिकतर जान गंवाने वाले लोग भेरी नगर पालिका, नलगढ़ नगर पालिका, कुशे गांव और चेदागढ़ नगर पालिका से हैं। डीएसपी रोका ने बताया कि भूकंप में अब तक कम से कम 55 लोग घायल हुए हैं। रोका ने कहा, घायलों में से पांच को आगे के इलाज के लिए सुरखेत प्रांतीय अस्पताल भेजा गया है। कहा अन्य का इलाज जिला अस्पताल और अन्य स्थानीय स्वास्थ्य संस्थानों में किया जा रहा है। नेपाल के रुकुम पश्चिम जिले में भी भूकंप से भारी नुकसान हुआ है। जिला पुलिस प्रमुख डीएसपी नामराज भट्टाराई के मुताबिक रुकुम पश्चिम में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है। रुकुम वेस्ट में आए भूकंप में 85 लोग घायल हो गए। दोनों जिलों के सुरक्षा प्रमुखों ने कहा है कि तीनों सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता से घायलों का रेस्क्यू किया जा रहा है।