कार के शीशे तोड़ने, नंबर प्लेट ले जाने का आरोप
रुद्रपुर। पड़ोसी पर एक युवक की कार के शीशे तोड़ने और नंबर प्लेट ले जाने का आरोप लगा है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ट्रांजिट र्केप निवासी इन्द्रजीत ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 27 अक्तूबर की रात उसने अपनी कार घर के बाहर खड़ी की थी। रात कीब 12 बजे उसकी कार का सेंसर काफी तेज आवाज में बजने लगा। इस पर उसका बेटा बाहर गया तो देखा कि उसकी कार के पीटे की ओर दरवाजे का शीशा टूटा था। वहीं कार के पीटे वाली नंबर प्लेट भी गायब थी और कार के अंदर खून के काफी धब्बे थे। आरोप था कि जब उसने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा तो उसके पड़ोस में रहने वाले रोशन गुप्ता ने घटना को अंजाम दिया था। इससे उसकी कार को लगभग 45 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।