किसान सम्मान निधि के लिए केवाईसी जल्द पूर्ण करें किसान
रुद्रपुर। न्याय पंचायत स्तरीय षक महोत्सव में जिला षि रक्षा अधिकारी विधि उपाध्याय ने किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त प्राप्त करने के लिए किसानों से जल्द से जल्द अपनी केवाईसी पूर्ण करने को कहा। शनिवार को पंचायत भवन परिसर शांतिपुरी नंबर दो में षक महोत्सव रबी 2023 का आयोजन जिला षि रक्षा अधिकारी विधि उपाध्याय के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने किसानों से षि योजनाओं का लाभ लेने व किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए सीधे विभागीय कार्यालय में संपर्क करने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट ने षि अधिकारियों से सरकार की लाभकारी योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्र के किसानों तक पहुंचाने की वकालत की। ऊधमसिंह नगर के पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने अधिकारियों से रुटीन मृदा परीक्षण कराने, उद्यान के क्षेत्र में किसानों को विशेष प्रशिक्षण दिलाने और षि उपज बढ़ाने पर विशेष फोकस करने को कहा। कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने विभाग से संबंधित योजनाओं से किसानों को अवगत कराया। कार्यक्रम में पशु चिकित्सा अधिकारी ड़ आलोक जोशी, सोनू भंडारी, भारतेश कुमार, धनपाल सिंह, प्रदेश कांग्रेस सचिव विनोद कोरंगा, प्रधान चंद्रकला कैलाश जोशी, प्रधान रोहित तिवारी, दिनेश चंद पांडे, कल्याण सिंह मटियानी, बादल पांडे, कनिष्ठ अभियंता सिंचाई विभाग रुद्रपुर रईस अहमद, शिवदत्त पांडे आदि रहे।