बागेश्वर। राइंका डोबा चौहना को गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाने की मांग मुखर होने लगी है। अपनी मांग को लेकर क्षेत्र के लोगों ने प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द मांग पूरी करने को कहा गया। ग्राम प्रधान बसंती देवी के नेतृत्व में क्षेत्र के लोग सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राइंका डोबा को परीषदीय परीक्षा के लिए केंद्र बनाने की मांग की। क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति व क्षेत्र के लोगों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए केंद्र बनाएं। नजदीक में परीक्षा केंद्र होगा तो गरीब छात्र घर से आना-जाना कर पाएंगे। इससे उनका समय व धन दोनों ही बचेगा। उन्होंने जिलाधिकारी को इस आशय का ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर अभिभावक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के अलावा चंदन सिंह, नंदन सिंह, फकीर सिंह, हरीश सिंह, भगवत सिंह, गीता, आनंदी आदि मौजूद रहे।