रामलीला में सीता हरण व जटायु वध का किया शानदार मंचन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : रामलीला मैदान बुरासी के मंच पर चल रही रामलीला मंचन में कलाकारों ने शानदार अभिनय किया। रामलीला में सीता हरण व जटायु वध का बेहतरीन मंचन किया गया। लक्ष्मण सूर्पणखा की नाक काट देता है। वह अपने भाई रावण को जाकर बताती है। रावण क्रोध में आकर सीता माता का हरण कर लेता है। इससे पहले रावण का मामा मारिच हिरण का रूप लेकर सीता के सामने से गुजरता है। सीता श्रीराम को हिरण लाने की जिद करती है। श्रीराम उसे लेने जंगल की ओर चले जाते हैं तभी रावण साधु का रूप धारण करके माता सीता का हरण कर लेता है। रास्ते में जटायु नाम का पक्षी रावण को रोकने की कोशिश करता है, लेकिन रावण उसका वध कर देता है। इस मौके पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह, बालम सिंह, विजय राम खकंरियाल, पंकज रोथान, बलवीर सिंह आदि शामिल रहे।