महिला समूहों के हाथों से बने उत्पादों की लगी प्रदर्शनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दीनदयाल अंत्योदय योजना व राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत मालवीय उद्यान में महिला समूहों के हाथों से बने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी देखने के साथ ही उत्पादों की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी।
आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ ग्रामीण आजीविका परियोजना के निदेशक संजीव कुमार राय, नगर आयुक्त वैभव गुप्ता व विधायक प्रतिनिधि अनिल बहुगुणा ने किया। वक्ताओं ने कहा कि प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है। एक दिवसीय प्रदर्शनी में अपराजिता, आराधना, बुरांस, ज्योति, लक्ष्मी स्वयं सहायता सहित 22 महिला समूहों ने प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी में महिलाओं ने अपने हाथों से निर्मित जूट के बैग, अचार, मोमबत्ती सहित अन्य उत्पादों के स्टाल लगाए हुए थे। देर शाम तक स्टॉल में लोगों की खूब भीड़ उमड़ी हुई थी। समूह की महिलाओं ने आम जन से पालीथिन का उपयोग न करने की भी अपील की। कहा कि सामन रखने के लिए हमें कपड़े से निर्मित थैले का उपयोग करना चाहिए।