एनआईटी ने आईआईटी हिमाचल प्रदेश के साथ किया एमओयू

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), उत्तराखंड ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी, हिमाचल प्रदेश के साथ शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया। समझौता ज्ञापन पर एनआईटी उत्तराखंड के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी और आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा ने हस्ताक्षर किए। समझौता ज्ञापन समारोह में एनआईटी, उत्तराखंड के डीन आरएंडसी डा. सनत अग्रवाल एवं आईआईटी मंडी से अकादमिक मामलों के डीन डॉ. अनिरुद्ध चक्रवर्ती उपस्थित थे। समझौता ज्ञापन के दायरे में पारस्परिक हित के क्षेत्रों में अकादमिक और अनुसंधान सहयोग, छात्रों के लिए संयुक्त कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करना, अकादमिक जानकारी का आदान-प्रदान, विद्वानों की जानकारी, सामग्री और पारस्परिक समझौतों के आधार पर प्रकाशन, छात्रों और शिक्षकों का आदान-प्रदान, संयुक्त सेमिनार, कार्यशालाएं, अन्य शैक्षणिक बैठकें प्रशासनिक अधिकारियों के बीच ज्ञान का आदान-प्रदान आदि शामिल हैं। इस मौके पर प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहयोग की परंपरा सदियों से चली आ रही है, परन्तु ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था के उदय ने शैक्षणिक संस्थानों के बीच रणनीतिक साझेदारी की आवश्यकता को तीव्र कर दिया है। (एजेंसी)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *