भैया दूज तक नहीं होगी बिजली कटौती रू विधायक
रुद्रपुर। विधायक शिव अरोड़ा ने रुद्रपुर के लोगों को दीपावली से भैया दूज तक बिजली कटौती और दोपहिया वाहनों के चालान नहीं कटने का आश्वसन दिया है। गुरुवार को विधायक अरोड़ा ने कहा कि विभाग 24 घंटे अलर्ट मोड में रहें। उन्होंने एसएसपी ड़मंजूनाथ टीसी से फोन पर वार्ता कर कहा कि त्योहार के मद्देनजर दोपहिया वाहनों के चालान न काटे जाएं, जिस पर एसएसपी ने सहमति जताई। विधायक ने कहा कि नये बिजलीघर के निर्माण की आवश्यकता है, जिसका रास्ता जल्द ही निकाला जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी से वार्ता करेंगे। इस दौरान ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता शेखर चंद त्रिपाठी, एसडीओ अंशुल मदान, प्रकाश शाह, जेई सुभाष शर्मा, पारुल चौधरी, सतेंद्र जोगियाल, व भाजपा नेता सुरेश कोली, सशील गाबा, सुनील यादव, मयंक कक्कड़, मनोज मदान, वासु, सोनू व अन्य लोग मौजूद रहे।