पुलिस ने की व्यापारियों संग बैठक, कहा, बगैर लाइसेंस नहीं लगेंगी आतिशबाजी की दुकान
पिथौरागढ़। दिवाली पर्व में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस ने व्यापारियों के साथ बैठक की। प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार की अध्यक्षता में थाना परिसर में आयोजित बैठक के दौरान वक्ताओं ने शांतिपूर्वक जोर दिया। प्रभारी निरीक्षक प्रभात ने कहा कि कोई भी व्यापारी बगैर लाइसेंस बाजार में आतिशबाजी की दुकान नहीं लगाएगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। पटाखों की दुकान के लिए रामलीला मैदान पुराना बाजार को चयनित किया गया है। साथ ही धनतेरस पर यातायात व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई। गणेश चौक तक ही वाहन आवाजाही कर सकेंगे। दुपहिया वाहन पूर्व की तरह ही संचालित होंगे। फर्नीचर और इलेक्ट्रनिक व्यापारियों को दिक्कत न हो इसके लिए कुछ वाहन स्वामियों को टोकन देने का निर्णय लिया गया है। यहां व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश रावत, पंकज कार्की, संजय रावत, प्रेम मेहरा, कमलेश डांगी, सचिन पंत, मनीष पंत, कमल खाती, राजू आदि मौजूद रहे।