खरीदारों की भीड़ से गुलजार रहे उत्तरकाशी के बाजार
उत्तरकाशी। धनतेरस के पर्व पर उत्तरकाशी के बाजार खरीदारों की भीड़ से गुलजार रहे। दीपावली का सामान खरीदने के लिए बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। नगर क्षेत्र में दिनभर खरीदारों की भीड़ के चलते दुकानदारों ने खूब चांदी बटोरी। भीड़ भाड़ को देखते हुए शहर के तमाम जगहों पर पुलिस बैरियर लगाकर मुस्तैद रही। शुक्रवार को उत्तरकाशी नगर बाजार में खरीदारी के लिये बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ उमड़ी। सुबह से ही बाजार गुलजार रहे। देर रात तक बाजार में खरीदारों की भीड़ लगी रही। बाजार में भीड़ भाड़ को काबू में रखने के लिए उत्तरकाशी पुलिस ने जगह-जगह मुस्तैद रही। वहीं जनपद सीमा बैरियरों पर भी पुलिस संदिग्ध व्यक्ति, वाहन व गतिविधियों पर लगातार पैनी नजर बनाये हुयी है। दीपावली में भीड़भाड़ व जाम की स्थिति से निपटने के लिये बाजार व भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर यातायात को डायवर्ट किया गया है। एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि त्योहार के दौरान संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी के लिये सभी पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर बनाये हुयी है। उन्होंने दीपावली पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की हिदायत दी।