चम्पावत। उपजिला अस्पताल लोहाघाट में 15 दिनों से अल्ट्रासाउंड सेवा ठप हो गई। अल्ट्रासाउंड सेवा ठप होने के कारण गर्भवती महिलाओं को जिला मुख्यालय की दौड़ लगानी पड़ रही है। स्वास्थ्य विभाग ने जल्द ही अल्टासांउड सेवाएं सुचारु होने का भरोसा दिया है। नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने कहा कि लोहाघाट अस्पताल में बीते 15 दिनों से रेडियोलजिस्ट ड़ सोनाली मल्होत्रा के टुट्टी जाने पर अल्ट्रासाउंड सेवाएं ठप हो गई है। जिससे लोहाघाट, पाटी, गुमदेश और बाराकोट से आने वाली गभवती महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में सीएमओ से मांग के बाद केवल एक ही दिन चम्पावत मुख्यालय से रेडियोलजिस्ट भेजा गया था। उन्होंने कहा कि किसी भी डाक्टर के टुट्टी जाने पर स्वास्थ्य विभाग को लोहाघाट अस्पताल के लिए डक्टर की वैकन्पिक व्यवस्था करनी चाहिए। अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक ड़ सोनाली मंडल ने बताया कि रेडियोलजिस्ट 15 दिनों के अवकाश पर टुटटी गई थी। अब अल्ट्रासाउंड सेवाएं अस्पताल में सुचारु हो जाएंगी।