मिनी स्टेडियम में खो खो के लिए जिलास्तर पर खिलाड़ियों का होगा चयन
चम्पावत। बनबसा- मिनी स्टेडियम चूनाभट्टा में जिला स्तर पर खो खो खिलाड़ियों का चयन होगा। जिला खो-खो ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह ने बताया कि रूड़की में 18 व 19 नवंबर को आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर व जूनियर वर्ग में बालक वा बालिका की खो-खो चौंपियनशिप को होने जा रही है। जिसके लिए जिला चम्पावत की खो-खो टीम का चयन होना है। चयन के लिए खिलाड़ी गुरुवार को दस बजे मिनी स्टेडियम में आधार कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र व चार पासपोर्ट साइज फोटो को लेकर आये।