पुष्पा को बचाने के लिए भालू से भिड़ गई लक्ष्मी देवी
गांव के समीप घास लेने गई महिलाओं पर भालू ने किया हमला
आए दिन गांव के आसपास घूमता हुआ नजर आ रहा भालू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : द्वारीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम बिरमोली में अपनी साथी पुष्पा देवी को बचाने के लिए लक्ष्मी देवी भालू से भिड गई। भालू के हमले में घायल दोनों महिलाओं को राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार लाया गया है। हर कोई लक्ष्मी देवी के इस हौसले की प्रशंसा कर रहा है। उधर, गांव में लगातार बढ़ रही भालू की धमक से ग्रामीणों में भय बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू के आतंक से निजात दिलवाने की मांग की है। कहा कि भालू के डर से ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।
घटना शुक्रवार देर शाम की है। बिरमोली निवासी लक्ष्मी देवी (48) व पुष्पा देवी (50) गांव के समीप मवेशियों के लिए घास लेने गई हुई थी। इसी दौरान अचानक झाड़ियों से निकले भालू ने पुष्पा देवी पर हमला कर दिया। मौके पर खड़ी लक्ष्मी देवी ने जब पुष्पा पर हमला होते देखा तो वह हाथ में पकड़ी दराती के सहारे भालू से भिड़ गई। दराती से वार होते ही भालू ने पुष्पा देवी को छोड़ा और लक्ष्मी देवी पर हमला कर दिया। लेकिन, लक्ष्मी देवी के बुलंद हौसलों के आगे भालू भी पस्त पड़ गया और चंद मिनट में ही वह वापस जंगल की ओर भाग गया। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण घायल लक्ष्मी देवी व पुष्पा देवी को राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार लाये। हमले में भालू ने दोनों महिलाओं के हाथों में अपने नाखून चुभा दिए थे। वहीं, ग्राम प्रधान मानसी देवी ने बताया कि गांव में लगातार भालू की धमक बढ़ती जा रही है। शाम ढलते ही ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।