वर्ल्ड कप देखने के लिए लगाई गई बड़ी स्क्रीन

Spread the love

नैनीताल। भारत और अस्ट्रेलिया के बीच खेले गए विश्व कप फाइनल मुकाबला देखने के लिए रविवार को नैनीताल में कई स्थानों पर बड़ी स्क्रीनें लगाई गईं। जिसमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों ने भी मैच का आनंद लिया। सुखाताल टीआरसी में लगाई गई बड़ी स्क्रीन पर दर्जनों लोगों ने दिन भर मैच का लुत्फ उठाया। वहीं रेस्टोरेंट व होटलों में क्रिकेट प्रेमी मैच देखते नजर आए। जिसके चलते बाजारों में भी लोगों की चहल पहल कम देखने को मिली। वीकेंड पर नैनीताल की घूमने पहुंचे सैलानियों ने भी होटलों में ही मैच का आनंद लिया। भवाली, भीमताल में भी सन्नाटा क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल देखने के लिए नैनीताल के साथ ही आसपास के कस्बों में भी उत्साह चरम पर रहा। सभी जगह बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा। भवाली बाजार में दोपहर दो बजते ही पूरी तरह सन्नाटा हो गया। इसी तरह भीमताल से लेकर मुक्तेश्वर तक भी लोग अपनी दुकानों और घरों में जाकर टीवी से चिपक गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *