इंदिरा गांधी की जयंती पर किया कामकाजी महिलाएं सम्मानित
रामनगर। युवा कांग्रेस ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती मनाई। जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस सुमित लोहनी ने इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया। शनिवार को रानीखेत रोड स्थित एक होटल में यह कार्यक्रम हुआ। जिसमें समाज में बेहतर काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। यहां एसिड अटैक से पीड़ित कविता बिष्ट, सभासद रुबीना सैफी, पूनम गुप्ता, चम्पा देवी, चन्द्रकला, निर्मला बिष्ट, तिका गुसाईं सिल्वर मेडल एशियाई गेम दुबई, डोली आर्य, विमल देवी पूनम, नायशा फैशन प्रशिक्षण संस्थान की छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विस क्षेत्र अध्यक्ष अमित कुमार ने की। यहां प्रदेश प्रवक्ता फैजुल हक, सचिन कुमार आर्य, अब्दुल रहमान, सभासद तनुज दुर्गापाल, भुवन डंगवाल, छात्रसंघ अध्यक्ष ललित कड़ाकोटि, सचिव चेतन पंत, बुसरा अंसारी, लुबना कस्सार आदि रहे।