पिथौरागढ़। कांग्रेस नेता और पूर्व दर्जा राज्यमंत्री रमेश कापड़ी ने डीडीहाट जिले को लेकर हुई घोषणा की सच्चाई जनता के बीच में लाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विधायक मयूख महर के कार्यकाल के दौरान थल, देवलथल, कनालीछीना तहसील का दर्जा दिलाया। परगना पद स्वीत करने के लिए वर्तमान में उन्हें कौन रोक रहा है। डबल इंजन में पानी हो या स्वास्थ, सड़क सबके लिए लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। कहा कि विधायक निधि कार्यकर्ताओं को बांटकर वह विकास की बात कर रहे हैं। डीडीहाट विधायक चुफाल के उत्तर के बाद कांग्रेस नेता कापड़ी ने पलटवार किया है। कहा कि चुफाल सीएम को छोड़कर कैबिनेट मंत्री, केएमवीएन अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई पदों पर रह चुके हैं और डीडीहाट की जनता आम समस्याओं से जूझ रही है। कहा कि डीडीहाट जिले को लेकर विधायक फर्जी जीओ लेकर जनता के बीच गए उसका अभी तक क्या हुआ ये भी जनता को बताना चाहिए। डीडीहाट में साहसिक पर्यटन केंद्र प्रस्तावित था पर वह स्थानांतरित क्यों हुआ। डीडीहाट की जनता भू स्वामित्व को लेकर परेशान है। सीराकोट से रोपवे का लोगों को इंतजार है। कहा कि कांग्रेस के कार्यों पर सवाल उठाने से पहले 1996 से अब तक डीडीहाट में हुए विकास कार्यों को बारे में भी विधायक चुफाल को बताना चाहिए।