12 विभागों की योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से करेंगे सीएम
हरिद्वार। ाषिकुल आयुर्वेदिक कलेज परिसर में 30 नवम्बर को होने वाले करोड़ों की योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बैठक की। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि नैनीताल में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों की योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के साथ ही जनपद हरिद्वार के 12 विभागों की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री करेंगे। डीएम ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान किया जाएगा। इस दौरान बहुद्देशीय शिविर के साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में सांसद और प्रभारी मंत्री शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रशिुक्ष आईएएस दीपक सेठ, पीडी केएन तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी ड़ मनीष दत्त, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, मुख्य षि अधिकारी विजय देवराड़ी, मुख्य उद्यान अधिकारी ओम प्रकाश सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ड़ योगेश शर्मा, जीएमडीआईसी पल्लवी गुप्ता, एआर कोआपरेटिव पीएस पोखरिया, डीईएसटीओ नलिनी ध्यानी, अपर सांख्यिकीय अधिकारी सुभाष शाक्य, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई मंजू, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान मदन सेन आदि शामिल रहे।