दुधारखाल-वड्डा सड़क मरम्मत की उठाई मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जयहरीखाल ब्लॉक के पट्टी मल्ला बदलपुर क्षेत्र के अंतर्गत पीएमजीएसवाई की दुधारखाल-वड्डा सड़क बदहाल है। स्थिति यह है कि डामर उखड़ने से सड़क पर कई जगहों पर गड्ढे हो गए हैं। साथ ही सड़क पर जगह-जगह मलबे के ढेर लगे हैं जिससे ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने के लिए मजबूर हैं। ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेजकर सड़क की मरम्मत की मांग की।
ग्रामीण उम्मेद सिंह, कमल सिंह, सर्वेंद्र सिंह, कृतराम, गिरीश चंद्र और खेमानंद आदि ने बताया कि दुधारखाल-वड्डा सड़क देखरेख और मरम्मत के अभाव में खस्ताहाल है। यह मार्ग चौड़, जुगेणा, जयपुर, बुलेखा, कलीगाड, खनेता, ग्वीलाणी, वड्डा, मलारा समेत अन्य गांवों के जोड़ता है। इसके अलावा सतपुली क्षेत्र से सैकड़ों पर्यटक इसी मार्ग से होकर ताड़केश्वर मंदिर पहुंचते हैं। वहीं पीएमजीएसवाई खंड सतपुली के ईई प्रभुदयाल सिंह लिंगवाल का कहना है कि यह सड़क हाल में ही पीएमजीएसवाई खंड के पास आई है। करीब साढ़े छह किमी इस सड़क को मरम्मत के लिए टेंडर आमंत्रित किए जा रहे हैं। सड़क पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।