तीन हजार मी. दौड़ में खुशबू, धर्मेश ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कंडोलिया खेल मैदान में ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया। महाकुंभ के तहत दौड़, लंबी कूद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अंडर-17 बालिका वर्ग की 3 हजार मी. दौड़ में खुशबू ने पहला, महक नेगी ने दूसरा व हिमानी ने तीसरा स्थान पाया। बालक वर्ग में धर्मेश जवाड़ी पहले, अनिकेत दूसरे व अंकित सिंह तीसरे स्थान पर रहे।
बुधवार को कंडोलिया मैदान में ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख दीपक कुकशाल ने किया। पहले दिन अंडर-14 बालिका लंबीकूद में तानिया रावत पहले, कोमल दूसरे, अर्चना नेगी तीसरे, अंडर-17 बालक 100 मी. दौड़ में शौर्य रौथाण ने पहला, करण ने दूसरा, अश्विन ने तीसरा, बालिका वर्ग में रेशमा ने पहला, सोनाक्षी ने दूसरा, दीपिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 बालक वर्ग 60 मी. दौड़ में वेदांश ने पहला, दीपक रावत ने दूसरा व प्रवीन रावत ने तीसरा, बालिका वर्ग में याचिका पहले, कोमल दूसरे व दीपांशी तीसरे स्थान पर रही। अंडर-14 बालिका के 600 मी. में दीपांशी पहले, चांदनी दूसरे, बबीता तीसरे, बालक वर्ग में ऋषभ ने पहला, नमन ने दूसरा व आशुतोष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र कुमार सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नरेश रावत, राजेंद्र सिंह रावत, नरेश जुयाल, जितेंद्र राय, रजनीश अंथ्वाल, देवेंद्र सिंह, कमल किशोर उप्रेती आदि मौजूद रहे।