कोटद्वार सिड़कुल की फैक्ट्री में कोरोना उत्पादन जारी तो काशीरामपुर तल्ला में एक ही परिवार के पांच सदस्य कोरोना संक्रमित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र के अंतर्गत सिगड्डी सिडकुल की एक फैक्ट्री में कोरोना का उत्पादन जारी है। जहां 47 कर्मियों के बाद पांच और कर्मचारियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं काशीरामपुर तल्ला में एक ही परिवार के पांच लोग भी कोरोना की चपेट में आये है। इसके अलावा कोटद्वार में 9 और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिडकुल की एक फैक्ट्री में कर्मचारी लगातार कोरोना संक्रमित हो रहे है। अब तक फैक्ट्री में 52 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है।
बता दें कि गत शुक्रवार को केएमसी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के 42 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छ: सौ पचास से भी अधिक कर्मचारियों की सैंपलिंग की थी, जिसमें 47 कर्मचारियों में कोरोना वायरस पाया गया है। गत शुक्रवार को 42 कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उन्हें कोविड केयर सेंटर कौड़िया में आइसोलेट किया गया है। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि केएमसी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के पांच और कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कर्मचारियों को आइसोलेट कर दिया है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोविड केयर सेंटर के अलावा होम आइसोलेट किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम पॉजिटिव आए हुए कर्मचारियों के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर रही है। सरकार की होम आइसोलेशन की गाइडलाइन का पूरा अनुपालन करवाया जा रहा है। फिलहाल, फैक्ट्री को अग्रिम आदेश तक बंद कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि शनिवार को केएमसी के पांच कर्मचारी, काशीरामपुर तल्ला में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के अलावा 9 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।