रैली निकालकर एड्स के प्रति किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम के अंतर्गत मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में एड्स दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जनजागरूकता रैली के आयोजन के साथ ही छात्रों को एड्स बीमारी पर जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली विद्यालय परिसर से जौनपुर, फारेस्ट कालोनी होते हुए पुन: विद्यालय में आकर सम्पन्न हुई। विद्यालय प्रधानाचार्य चन्दन सिंह नकोटी ने छात्रों को एड्स पर जानकारी देते हुए कहा कि यह एक जानलेवा बीमारी है। इसका अभी तक कोई सफल इलाज नहीं है। इसलिए हमें इससे दूर रहना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी मनीष मधवाल ने कहा कि एड्स एचआईवी वायरस से होता है। यह बीमारी असुरक्षित यौन सम्बन्ध, दूसरे द्वारा उपयोग की गई सुई व बिना चैक किया हुआ रक्तदान करने आदि से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचती है। इस बीमारी का वायरस हमारे शरीर में प्रतिरक्षा तंत्र को प्रभावित करता है, जिसके कारण कोई भी सामान्य बीमारी ठीक नहीं हो पाती। इस बीमारी का जागरूकता ही इलाज है। इस दौरान सहायक कार्यक्रम अधिकारी अरूण कुमार व अमित सिंह आदि शिक्षकों सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। वहीं, विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राइंका कुंभीचौड़ के रासेयो स्वयं सेवियों ने विद्यालय परिसर से कुंभीचौड़, रतनपुर, ग्रास्टनगंज होते हुए सिद्धबली मंदिर परिसर तक एड्स जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान स्वयं सेवियों ने आम जन से आह्वान किया कि देश से एड्स निवारण में वे भी अपना योगदान दें और अन्य लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करें। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र भंडारी, मिथलेश बलोधी और मेहरबान सिंह रावत सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। वहीं, शहीद लांस नायक धनवीर सिंह राणा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कण्वघाटी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर लगाया गया, जिसमें स्वयं सेवियों ने स्वच्छता कार्यक्रम भाषण में प्रतिभाग किया। भाषण में कीर्ति प्रथम, सरगम द्वितीय तथा पूजा तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजु कपरवाण ने कहा कि एड्स के प्रति जन साधारण को जागरूक करना बहुत आवश्यक है। इस मौके पर ग्रामीण हिमालय अध्ययन एवं संरक्षण संस्था की प्रोजेक्ट मैनेजर लक्ष्मी थपलियाल, महिपाल सिंह, विकास वेदियाल, पूजा देवी, स्वाति देवी, कमला देवी, प्रीति बिष्ट आदि मौजूद रहे।