किच्छा में चीनी मिल पेराई सत्र शुभारंभ कार्यक्रम बना राजनैतिक अखाड़ा
रुद्रपुर। किच्छा, चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ कार्यक्रम भाजपा और कांग्रेस का राजनैतिक अखाड़ा बन गया। जहाँ एक और विधायक तिलक राज बेहड़ ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का पेराई सत्र का शुभारंभ करना प्रोटोकल के खिलाफ बताते हुए धरना दिया, वही दूसरी राजेश शुक्ला ने बेहड़ को किसान विरोधी बताया। इस दौरान दोनों के समर्थकों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस कर्मियों ने मानव श्रंखला बना कर टकराव को टाला।
बुधवार को चीनी मिल के नवीन पेराई सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि गन्ना मंत्री सौरभ ने करना था। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक तिलकराज बेहड़ ने करनी थी। लेकिन गन्ना मंत्री का कार्यक्रम रद्द होने पर निमंत्रण पत्र में संशोधन करते हुए चीनी मिल प्रबंधन ने विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता व पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को बना दिया। इसका विरोध करते हुए विधायक तिलकराज बेहड़ ने चीनी मिल में सैकड़ो कांग्रेसियों के साथ धरना दे दिया। इधर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ ढ़ोल बाजों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इस दौरान आमना सामना होने पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसी भी तरह का टकराव टालने के लिए पुलिस कर्मियों ने मानव श्रृलंखा बना कर दोनों के समर्थकों ने एक दूसरे को दूर रखा। शुक्ला ने शुभारंभ की औपचारिका पूरी करने के बाद विधायक बेहड़ पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया। भाजपाइयों के जाने के बाद बेहड़ ने कांग्रेसियों के साथ केन कैरियर में बैठ कर धरना दिया और चीनी मिल के पेराई शुरू करने की मांग की। चीनी मिल के अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने बताया कि चीनी मिल के शुभारंभ की औपचारिकताएं पूरी की गई है। आगामी आठ तारीख से चीनी मिल में पेराई कार्य शुरू हो जाएगा। लिखित आश्वासन मिलने के बाद बेहड़ ने अपना धरना समाप्त कर दिया। इस दौरान चीनी मिल में दोपहर तक हंगामा चलता रहा।