डिग्री कोर्स बताकर डिप्लोमा देने का आरोप, हंगामा
रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह डिग्री कलेज में संचालित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र में डिग्री कोर्स कर चुके छात्रों ने डिग्री कोर्स बताकर डिप्लोमा सर्टिफिकेट देने का आरोप लगाया है। इसको लेकर छात्रों ने शुक्रवार को डिग्री कलेज परिसर में जमकर हंगामा काटा। उनका कहना था कि उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केन्द्र में संचालित बैंकिंग अफ फाइनेंस बी़वोक कोर्स में दाखिला लिया था। छात्रों का आरोप था कि प्रवेश देने के समय प्रबंधन ने उन्हें तीन वर्ष की डिग्री देने का भरोसा दिया था, लेकिन कोर्स को पूरा करने के बाद प्रबंधन डिग्री सर्टिफिकेट के बजाय डिप्लोमा कोर्स का सर्टिफिकेट दे रहा है। इससे उन्हें आगे के पीजी कोर्स की पढ़ाई के लिए एडमिशन नहीं मिल रहा है। छात्रों ने कलेज की ओर से डिग्री कोर्स के बदले डिप्लोमा का सटिर्फिकेट देने को उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया। छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर उनके साथ न्याय नहीं हुआ तो वह उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर कुणाल अग्रवाल, तुषार अरोरा, देवेंद्र, अभिषेक, पारस, आशीष, मंजीत, अकता, नीलम, करमजीत कौर, श्वेता मिश्रा आदि मौजूद रहे।
दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र में इस कोर्स को कराया जाता है। छात्रों को डिग्री के बदले डिप्लोमा कोर्स का सर्टिफिकेट देने के मामले में कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक को अवगत कराया गया है। – डीसी पंत, प्राचार्य एसबीएस कलेज।