जनसहभागिता से ही आग से बचेंगे जंगल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जंगलों को आग से बचाने को लेकर द हंस फाउंडेशन के तत्वावधान में द्वारीखाल ब्लॉक के देवीखेत में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का मकसद गांवों में फायर फाइटर तैयार करना है। प्रशिक्षण में 15 ग्राम पंचायतों के वन सरपंचों और ग्राम प्रधानों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में वन रेंज चैल्यूसैंण वन विभाग के प्रशिक्षक वन दरोगा सुरमान सिंह, वन बीट अधिकारी मुकुल कुमार और अशोक कुमार ने वनाग्नि पर अंकुश लगाने को लेकर आवश्यक जानकारियां दी। बताया कि हर साल आग से जंगलों की बहुमूल्य वन संपदा को भारी नुकसान होता है। जनसहभागिता से जंगलों को आग से बचाया जा सकता है।