कोटद्वार-पौड़ी

विजेता प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : केंद्रीय विद्यालय पौड़ी में सोमवार को बड़े हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ वार्षिक खेल दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्कूल की प्राचार्या अनीता बिष्ट ने विद्यालय के शिक्षकों व बच्चों की कड़ी मेहनत की प्रशंसा की। उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ने के लिए बच्चों प्रेरित किया।
खेल प्रतियोगिता में बालक-बालिकाओं के लिए रिले रेस, सैक रेस, लंबी कूद, रस्सा-कस्सी आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने खेलों के महत्व के बारे में बताया व छात्रों को खेल भावना से खेल खेलने हेतु प्रतिज्ञा दिलवाई। इस दौरान प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर शिक्षिका पुष्पलता आर्य, शारीरिक शिक्षक धीरेंद्र सिंह सिरोही आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!