छापेमारी में अवैध खनन सामग्री से भरे छह टिप्पर पकड़े
पिथौरागढ़। अवैध खनन की रोकथाम के लिए प्रशासन ने छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने गौरीहाट के पास पिथौरागढ़ की ओर आ रहे अवैध खनन सामग्री से भरे छह टिप्पर पकड़े। खनन माफियाओं की सक्रियता को देखते हुए प्रशासन ने देर रात तक छापेमारी अभियान चलाने का निर्णय लिया है। रविवार को तहसीलदार पंकज चंदोला के नेतृत्व में प्रशासन ने झूलाघाट के समीप छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान झूलाघाट से पिथौरागढ़ की ओर छह पिकअप यूके 05सीए 1182,यूके 05सीए 1468,यूके05 सीए 6363,यूके05 सीए 1776,यूके05 सीए 1839,यूके 05सीए 1447 में बेखौफ अवैध रेत लाई जा रही थी। टीम ने चालकों को पकड़ लिया और अवैध खनन में लिप्त पांच वाहनों को पुलिस लाइन व एक वाहन को वड्डा चौकी पहुंचाया है। वाहन चालक किशन,दिनेश राम,नवीन चंद्र जोशी,नरेश कुमार,नरेश सिंह व उमेश भट्ट ने कहा कि वह रेत को पिथौरागढ़ बेचने के लिए ले जा रहे थे। इस दौरान टीम में राजस्व उपनिरीक्षक भरत मेहता,ऋषेंद्र सामंत,राजेंद्र सिंह,मनोज मेहता शामिल रहे।