पुल बन रहा नशेड़िययों का अड्डा
श्रीनगर गढ़वाल : नवनिर्मित श्रीनगर-नैथाणा पुल अब नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है। पुल पर शाम ढलते ही शराब पीने वाले लोग अपना डेरा जमा लेते हैं। आलम यह है कि पुल में शराब की बोतले सहित नमकीनों के पैकेट बिखरे पडे़ रहते हैं। स्थानीय निवासी अरूण कुमार का कहना हैं कि शाम ढलते ही आये दिन यहां शराबियों का अड्डा बन जाता है। साथ ही शराब पीने के बाद वे पुल पर बाइक से स्टंटबाजी करते हुई दिखाई देते हैं। जिसके चलते आस पास के स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुमार का कहना हैं की इस तरीके से नशे की हालत में स्टंट करने से बडी दुर्घटना भी हो सकती है। श्रीनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षण विनोद गुसांई ने कहा कि इस तरह के मामले अभी तक संज्ञान नहीं आये है और किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आई हैं। साथ ही उन्होने कहां की अगर कोई भी पुल पर शराब पीते दिखाई देता है तो पुलिस उस पर उचित कार्यवाही करेगी। (एजेंसी)