एएसपी ने किया थाने का निरीक्षण, कानून व्यवस्था पर विशेष चौकसी का निर्देश
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी ने थाना थलीसैंण का अद्र्धवार्षिक निरीक्षण किया। एएसपी ने निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश हुए लंबित मामले की समीक्षा की। साथ ही क्षेत्र में विशेष चौकसी रखने के निर्देश दिये। एएसपी ने पुलिस कार्मिकों को जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा बीट क्षेत्र की संपूर्ण जानकारी के साथ-साथ आम जन के साथ बेहतर समन्वय बनाए रखने को कहा।
शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने महिला थाने का अद्र्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय व परिसर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के निर्देश दिये। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी सहित विवेचकों के साथ मीटिंग कर लंबित विवेचनाओं व अपराध की समीक्षा की गई। साथ ही लंबित विवेचनाओं का निस्तारण करने व लंबित प्रार्थना पत्रों का भी गुणवत्तापूर्ण ढंग से यथाशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने थाना कार्यालय, मालखाना, भोजनालय, बैरक, परिसर, कंप्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान एएसपी ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से अस्लाह कारतूस की जानकारी लेकर उनकी हैंडलिंग करवाई। इस मौके पर एएसपी ने सीएलजी मेंबरों, व्यापार मंडल के सदस्यों, ग्राम प्रहरियों के साथ बैठक कर थाना क्षेत्र में नशे की प्रवृत्ति को शून्य करने एवं रोकथाम हेतु जन जागरूक कर पुलिस का सहयोग करने की अपील की।