पचास लाख के कार्यों का हुआ लोकार्पण व शिलान्यास
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में पचास लाख रुपये की विभिन्न योजनाओं का लाकार्पण व शिलान्यास किया गया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने की सीख।
सोमवार को बदरीनाथ मार्ग स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज कोटद्वार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने 29.32 लाख की लागत से विद्यालय का जीर्णोद्धार के कार्य का लोकार्पण किया। उक्त धनराशि से विद्यालय में आठ कक्षों की मरम्मत व दो बालिका शैचालयों का निर्माण किया गया है। साथ ही जिला खनिज व न्याय निधि से भवन के जीर्णोद्धार के लिए 18.88 लाख की योजना का शिलान्यास भी किया। इस धनराशि से विद्यालय के चार अन्य कक्षों की मरम्मत करवाई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान वार्ड नंबर 13 मालगोदाम रोड स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालिका में विधायक निधि से हुए छ: लाख पचास हजार रुपये के कार्यों का भी लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्कूलों का जीर्णोद्धार-ज्ञान का पुनर्निर्माण इस मूल मंत्र के साथ वे विधानसभा कोटद्वार में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं। कहा कि हम एक सशक्त और साक्षर समाज की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अयाजुद्दीन, प्रधानाचार्य सुनीता मधवाल, मंडल अध्यक्ष हरी सिंह पुंडीर, कमल नेगी, मनीष भट्ट, नीना बैंजवाल, रामेश्वरी देवी, नीरू बाला खंतवाल, अनिता भारद्वाज, अनिता गौड़ आदि मौजूद रहे।