जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कंडारा में अनूप भारती मेमोरियल पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में नन्ने-मुन्नें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दीं।
वार्षिकोत्सव में पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि शिक्षा के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन को रोकने के लिए अच्छी शिक्षा देने का काम अनूप भारती मेमोरियल पब्लिक स्कूल कर रहा है। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूल के प्रबंधक कुलदीप सिंह गुसाईं ने स्कूल की प्रगति मुख्य अतिथियों और अभिभावकों के समक्ष रखी। वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी और क्षेत्र पंचायत प्रमुख दीपक खुगशाल ने किया। समारोह में पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए ऐसे स्कूल बहुत बधाई के पात्र है। विद्यालय के प्रबंधक कुलदीप सिंह गुसाईं ने कहा कि हमारा प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों से शिक्षा के लिए लोगों को पलायन न करना पड़े।