तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अन्र्तगत न्याय पंचायत स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण राइका देवीखेत में प्रारम्भ किया गया। जिसमें मास्टर ट्रेनर देवेन्द्र बलोधी, मनमोहन सिंह बिष्ट, एवं शुभम सेमवाल द्वारा प्रधान ग्राम पंचायतों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों को ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) एवं सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीय करण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिसमें एसडीजी के अन्र्तगत नौ थीम पर प्रकाश डाला गया। जिसमें गरीबी मुक्त उन्नत आजीविका, स्वस्थगांव, बाल हितैशी गांव, जल प्रयाप्त गांव, स्वच्छ हरा भरा गांव, आत्मनिर्भर, बुनियादी ढांचा युक्त गांव, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशासन युक्त गांव, महिला हितैषी गांव आदि विषयों पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर प्रधान ग्राम सभा दिखेत कैलास बिष्ट, प्रधान खेडा सूमा देवी, प्रधान जुयालगांव नीला देवी, प्रधान पवेख आशीष सिह, प्रधान अमाल्डू रेनू उनियाल, ग्राम पंचायत अधिकारी मो. ताहिर, उपप्रधान शिवनारायण सिह, ग्राम पंचायत सदस्य उपस्थित रहें।