दाह संस्कार को बस मिलने पर सांसद का आभार जताया
पिथौरागढ़। नगर में पालिका को दाह संस्कार के लिए बस मिलने पर सोशल वेलफेयर सोसायटी ने सांसद अजय टम्टा का आभार जताया है। सोसायटी के सुनील वर्मा ने कहा कि लंबे समय से संगठन दाह संस्कार को बस की मांग कर रहा था। कहा कि पालिकाध्यक्ष से लेकर विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री तक को उन्होंने इसके लिए ज्ञापन दिया। वर्मा ने कहा कि बस मिलने से अब लोगों का दाह संस्कार के लिए अधिक जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी। दरअसल अब तक लोग निजी बसों को बुक कर दाह संस्कार के लिए घाट पहुंचते हैं। इसके लिए उन्हें मोटी रकम चुकानी पड़ती है, लेकिन अब पालिका की ओर से बस सेवा शुरू होने से लोगों का कम कीमत पर बस मिलेगी।