कर्णप्रयाग में नहीं चलीं गाड़ियां, बाजारों में पसरा सन्नाटा
चमोली)। हिट एंड रन मामले में नए कानून के विरोध में वाहन चालकों के हड़ताल के चलते यहां गाड़ियों के पहिए थमे रहे। वाहनों के नहीं चलते से मुख्य, ग्रामीण सड़कों के अलावा बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा। हड़ताल में वाहन महासंघ के अनुसार बुधवार को भी हड़ताल जारी रहेगी। बदरीनाथ और ग्वालदम के अलावा नैनीताल हाईवे यहां आपस में जृड़ती है। जिससे गढ़वाल एवं कुमाऊं से आने जाने वाले वाहन मैदानी इलाकों को जाते हैं। यही नहीं चांदपुर, दशोली, नागपुर एवं रानीगढ़ पट्टियों के सैकड़ों गांवों को जोड़ने वाली दर्जनों सड़कों से लोग बाजार का आवागमन करते हैं। लेकिन वाहनों की हड़ताल के चलते मंगलवार को बाजारों में सन्नाटा रहा। बैंक, अस्पताल सहित कई जगह लोग कम दिखे। पर्वतीय टैक्सी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डा़ एमएम नवानी का कहना है कि नए कानून के विरोध में बुधवार को भी हड़ताल रहेगी। वहीं स्थानीय युवक संदीप का कहना है कि हड़ताल के चलते वह नारायणबगड़ नहीं जा पा रहे हैं। मंगलवार को नगर के विभिन्न वाहन प्वाइंटों पर लोग वाहनों का इंतजार करते दिखे। वहीं नए बस अड्डे सहित अन्य पार्किंग में वाहन खड़े रहे।