क्षतिग्रस्त संपर्क मार्गों पर जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे ग्रामीण
नई टिहरी। तीर्थनगरी देवप्रयाग की भरपूर पट्टी के कई सम्पर्क मार्गों के बदहाल होने से यहां लगातार दुर्घटनाओं की आशंका बनी है। इन मार्गों की आधी-अधूरी कटिंग, ध्वस्त पुश्ते, डामरीकरण न होने से ग्रामीण जान जोखिम में डाल सफर करने को मजबूर हैं। देवप्रयाग ब्लक स्थित भरपूर पट्टी की 26 ग्राम पंचायतों को आपस में जोड़ने के लिए कई सड़कों का निर्माण किया गया है। लेकिन लोनिवि की लापरवाही से इनमें कई मार्ग बदहाल हो चुके हैं। पिछले दो वर्षों से इनकी मरम्मत को लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा बीडीसी, तहसील दिवस सहित विभागीय अधिकारियों से शिकायत रखी जा रही है, लेकिन कोई भी कार्रवाई सामने नहीं आयी है। पूर्व क्षेपंस व कांग्रेस अनुसूचित विभाग जिलाध्यक्ष जगदीश चन्द्र आर्य ने सीएम पोर्टल में आखिर इसकी शिकायत दर्ज की गयी है। जिसमें खरसाड़ी में डेढ़ साल से ध्वस्त पुश्ते की मरम्मत नहीं होने सहित विंदवा से डोभ, मुन्नाखाल से देवताधार, गुरुगाड से नामधार, दनेड से डंडगेल राइंका बौण्ठ आदि तक सड़क की पूरी कटिंग व डामरीकरण नहीं होने से यहां बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी है। लोनिवि एई मनमोहन सिंह के अनुसार क्षतिग्रस्त मार्गो की डीपीआर बनाकर शासन को भेजी जा रही है। वित्तीय स्वीति होने के बाद इनकी मरम्मत का काम शुरू हो जायेगा। विधायक प्रतिनिधि महेंद्रपाल गुसाई का कहना है क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने अधिकारियों को इस मुद्दे पर तत्काल कारवाही के निर्देश दिये हैं।