राजी जनजाति के लोगों को नशे के दुष्परिणाम बताए
पिथौरागढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने राजी जनजाति क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया। सीनियर सिविज जज विभा यादव के निर्देश में पीएलवी खीमा जेठी के नेतृत्व में टीम जौलजीबी और धारचूला स्थित राजी जनजाति के गांव पहुंची। इस दौरान उन्होंने लोगों को नशीले पदार्थो का सेवन न करने की अपील की।कहा कि नशा स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। बाद में चिकित्सकीय टीम ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। टीम ने लोगों के आय, जाति, पेंशन, आधार कार्ड भी बनाए।