युवा वोटरों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई
चम्पावत। छीनीगोठ गांव में युवा वोटरों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन की ओर से गांव में एकदिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। राउमावि छीनीगोठ के शिक्षक त्रिलोचन जोशी ने बताया कि उद्यमिता कौशल प्रशिक्षण स्थल में जाकर नए युवा वोटरों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। बताया कि 18 वर्ष से ऊपर के सभी युवा मतदाताओं को निर्वाचन विभाग में पंजीकरण करने के लिए जागरूक किया गया। यहां ग्राम प्रधान पूजा जोशी, माया पचोली, हेमा देवी, खुशी जोशी, निकिता बिष्ट, अंकित बिष्ट, अनुराधा पंत, इंदिरा देवी, ईश्वरी देवी, विमला, बसंती देवी, डिंपल भंडारी, तारा पचोली आदि रहे।