गोरखनाथ मंदिर व शहीद स्मारक पार्क का किया भ्रमण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर में गुरु गोरखनाथ मंदिर और शहीद स्मारक पार्क का भ्रमण कर जानकारियां जुटाई गईं।
शिविर के पांचवें दिन का शुभारंभ योगाभ्यास व हनुमान चालीसा पाठ के साथ हुआ। इसके बाद स्वयं सेवियों ने सेंधीखाल स्थित गुरु गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती और कार्यक्रम अधिकारी राजन शर्मा ने बताया कि गुरु गोरखनाथ भगवान शिव के अवतार हैं। वापसी में स्वयं सेवियों ने दुगड्डा में शहीद स्मारक स्थल का भ्रमण भी किया। प्रधानाचार्य ने चंद्रशेखर आजाद और उनके प्रमुख सहयोगी क्रांतिकारी भवानी सिंह रावत, काशीराम, धनवंतरी, विद्या भूषण, विशंबर दयाल के बारे में जानकारी दी। कहा कि चंद्रशेखर आजाद ने यहां अपने साथियों के साथ निशानेबाजी का अभ्यास किया था। सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य प्रदीप नौटियाल और राकेश चमोली ने भी कई जानकारियां दीं।