कबड्डी प्रतियोगिता 12 से
श्रीनगर गढ़वाल : राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद श्रीनगर इकाई की ओर से कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री अमन पंत ने बताया कि 12 जनवरी को विख्यात और प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद की जंयती को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस पर एबीवीपी श्रीनगर इकाई की ओर से 12 से 13 जनवरी तक बिड़ला परिसर के प्रशासनिक भवन स्थित मैदान में दो दिवसीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। जिसमे प्रथम आने वाली टीम को 11 हजार, द्वितीय को 5100 रुपये नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। (एजेंसी)