अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए
रुद्रपुर)। भाजपा के चकरपुर मंडल के उपाध्यक्ष जगदीश चंद ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अतिक्रमणकारियों और भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सीएम को भेजे ज्ञापन में उपाध्यक्ष ने कहा कि खटीमा में अतिक्रमणकारी और भूमाफिया सक्रिय हैं। भूमाफिया सरकारी जमीनों पर पहले कब्जा कर रहे हैं, फिर उस जमीन को भोले भाले लोगों को बेच रहे हैं। इनके चलते आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों की घुसपैठ बढ़ गई है। उन्होंने खटीमा क्षेत्र को भूमाफिया और अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने के लिए एक नोडल अधिकारी बनाकर कार्रवाई की मांग की।