शिक्षकों का सेवारत प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थगित करने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय शिक्षक संघ ने शिक्षकों का सेवारत प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थगित करने की मांग की है। कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए इस ओर गंभीरता से ध्यान दिया जाना चाहिए।
इस संबध में संगठन कार्यालय में आयोजित बैठक के बाद अपर शिक्षा निदेशक को ज्ञापन प्रेषित किया गया। पूर्व जिला मंत्री मनमोहन सिंह चौहान ने कहा कि एससीईआरटी द्वारा इसी महीने से शिक्षकों का सेवारत प्रशिक्षण का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जबकि 15 जनवरी से बोर्ड परीक्षाओं के तहत छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं एवं फरवरी माह के अंतिम सप्ताह से लिखित परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित हो चुका है। कहा कि अधिकांश शिक्षक प्रयोगात्मक परीक्षाओं को संपादित करने में व्यस्त रहेंगे। उक्त परिस्थितियों के मध्य नजर शिक्षकों का सेवारत प्रशिक्षण कराना छात्र हित में नहीं है। मौके पर राजकीय विद्यालयों में रिक्त पड़े प्रधानाचार्य पदों पर शत प्रतिशत शिक्षकों की पदोन्नति करने की मांग भी की गई। बैठक में जिला मंत्री विजेंद्र सिंह बिष्ट, संजय रावत, डबल सिंह रावत, धीरेंद्र सिंह रावत, हरीश जोशी, रविंद्र रावत, गजेंद्र सिंह, परितोष, सुरेंद्र रावत, अमित बलूनी, आशीष खर्कवाल और रतन बिष्ट सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहे।