कोटद्वार-पौड़ी

चित्रा गार्डन में औषधीय एवं फलदार पौधे रोपे

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के उच्च शिखरीय पादप कार्यिकी शोध केंद्र (हैप्रक) की ओर से भारत द्वारा जी-20 समूह की अध्यक्षता के उपलक्ष्य में चित्रा अभियान के तहत विवि की बंजर भूमि में विभिन्न प्रकार के 500 से अधिक औषधीय एवं फलदार वृक्षों का रोपण किया गया।
इस मौके पर बतौर आईक्यूएसी के निदेशक प्रो. आरसी सुंद्रियाल ने कहा कि गढ़वाल विवि ने जी-20 सम्मेलन में वन इंडिया, वन हिमालय के प्रारूप को तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा है। कहा हिमालय के संरक्षण एवं संवद्र्धन के लिए पर्यावरणीय जागरूकता जरूरी है। भू-विकास के नोडल अधिकारी इंजीनियर महेश डोभाल ने कहा कि बदलते पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन की विषमताओं से बचाव के लिए इस प्रकार के वृहद वृक्षारोपण जन सहभागिता से ही सफल हो सकते हैं। मौके पर हैप्रक के निदेशक प्रो. एमसी नौटियाल, डा. वीके पुरोहित, प्रो. डीआर पुरोहित, डा. एसएस बिष्ट, डा. सर्वेश उनियाल, डा. बबिता पाटनी, डा. विजयलक्ष्मी, धनेश उनियाल, नवल किशोर जोशी, डा. सुनील बिजल्वाण, प्रदीप मल्ल, अर्जुन सिंह गुसांई, स्टॉप टीयर्स संस्था के प्रमोद बमराड़ा, उत्तम सिंह, अंबिका, शीतल, कुलदीप, निखिल, धर्मा लाइफ संस्था से बिपिन सिंह, मंजीत सिंह, बिरेंद्र रावत, कुलदीप कुमार, जयप्रकाश आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!