कोटद्वार-पौड़ी

पोस्टर में सुजल, वाद-विवाद में प्रभलीन, टेड टॉक्स में ओशिन ने मारी बाजी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्रेक्षागृह में जी-20 के अन्तर्गत वाई-20 कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। कॉन्क्लेव के मौके पर मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कर डिजिटल हेल्थ की मुख्य भूमिका का रोल बताया। वाई-20 कॉन्क्लेव में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में सुजल ने प्रथम, शिवाली और शोभना ने द्वितीय, प्रांजली व रोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रभलीन ने प्रथम, कनिष्का ने द्वितीय, ओसिन पुरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टेड टॉक्स में ओशिन पुरी ने प्रथम, उजमा अंसारी व कनिका बिष्ट ने द्वितीय, आशुतोष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ऋषिकेश एम्स के सहयोग एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की विशेष पहल पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विवि के कुलपति डॉ. हेम चन्द्रा ने वर्चुवल जुड़कर वाई-20 कॉन्क्लेव के आयोजन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम से भारत देश की चिकित्सा सेवाओं में बढ़ोतरी होगी और आम नागरिक को बेहतर चिकित्सा सेवा मिलेगी। कार्यक्रम में पहुंची एम्स ऋषिकेश की निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने विभिन्न अनुप्रयोगों और पहलों के माध्यम से विश्व को कई स्वास्थ्य कार्यक्रमों की पहुंच, उपलब्धता और दक्षता में सुधार के लिए डिजिटल सेवाओं की क्षमता का एहसास कराया है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने कहा कि डिजिटल स्वास्थ्य नागरिकों को अत्याधुनिक स्तर पर सहायता कर सकता है। कार्यक्रम सचिव बाल रोग विभाग के एचओडी डॉ. व्यास राठौर ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एम्स ऋषिकेश से पहुंची मेडिसिन विभाग की प्रोफेसर डॉ. मोनिका पठानिया, डॉ. विनोद ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बेहतर इनपुट मिलेंगे। संचालन डॉ. वैष्णवी शर्मा ने किया। इस मौके पर एमएस डॉ. आरएस बिष्ट, डॉ. दीपा हटवाल, डॉ. अर्जुन सिंह, डॉ. विनीता रावत, डॉ. मोहित सैनी, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. तृप्ति श्रीवास्तव, डॉ. मोनिका, डॉ. ललित पाठक सहित समस्त संकाय सदस्य एवं एमबीबीएस एवं पैरामेडिकल कर्मी मौजूद थे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!