मृतकों को मिले शहीद का दर्जा, बनाया जाएं स्मारक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: वन अधिकारी एवं कर्मचारी कल्याण समिति ने वाहन दुर्घटना में मृतक वन अधिकारी व कर्मचारियों को शहीद का दर्जा देने की मांग की है। कहा कि सरकार को सभी मृतकों का स्मारक बनाना चाहिए। इस दौरान सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृतकों की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की।
रविवार को पनियाली स्थित अरण्य सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि आठ जनवरी को राजाजी नेशनल पार्क चीला गंग नहर के समीप वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने से वन क्षेत्राधिकारी शैलेश घिल्डियाल, वन्य जीव प्रतिपालक आलोकी, डिप्टी रेंजर प्रमोद ध्यानी, संविदा कर्मी सैफ अली खान व पुलराज सिंह की मौत हो गई थी। कहा कि ह्रदय विदारक इस घटना से हम सभी को झकझोर कर रख दिया है। मृतकों की याद में सरकार को उनका स्मारक बनाना चाहिए। कहा कि दुर्घटना के कारणों की भी पूरी जांच होनी चाहिए। शोक व्यक्त करने वालों में समिति के अध्यक्ष आरपी पंत, महावीर सिंह चौहान, धर्मानंद ध्यानी, दिनेश घिल्डियाल, अनिल कुकरेती, चंद्र किशोर, भारत सिंह सजवाण, रामकृष्ण बुड़ाकोटी, आरपी जोशी, सुरेश मधवाल आदि मौजूद रहे।