विहिप ने कोटी कलोनी में मकर संक्रांति पर्व मनाया
नई टिहरी। विहिप ने मकर संक्रांति पर्व पर टिहरी बांध की झील स्थित कोटी कलोनी बोटिंग प्वाइंट में खिचड़ी कार्यक्रम का आयोजन किया। इससे पूर्व उन्होंने मां गंगा और भगवान सूर्य की पूजा अर्चना की। सोमवार को कोटी कलोनी में विश्व हिन्दू परिषद की ओर से खिचड़ी कार्यक्रम का आयोजन कर मकर संक्रांति पर्व मनाया गया। विहिप जिलाध्यक्ष यशपाल सजवाण ने कहा कि मकर संक्रांति हमारा पारंपरिक त्यौहार है, आज के दिन भगवान सूर्य नारायण उत्तरायण की ओर चलने के साथ मकर राशि में भी प्रवेश करते हैं। मकर संक्रांति से सभी शुभ कार्यों का शुभारंभ होता है, मौसम सर्दी से बसंत की ओर जाने लगता है। ऐसी मान्यता है कि मकर संक्रांति पर्व पर पवित्र नदियों में स्नान करने से व्यक्ति रोग मुक्त होता है। कार्यक्रम के दौरान अयोध्या से आये पूजित अक्षत का वितरण भी किया गया। मौके पर विहिप विभाग मंत्री सुरम तोपवाल, प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद डोभाल, अंकित भट्ट, सचिन सजवाण, प्रदीप कोठारी, योगेश रमोला, पवन शाह, वीरेंद्र सेमवाल, गब्बर पंवार, सचिन अग्निहोत्री, अनुज उनियाल, लखवीर चौहान, अजय बहुगुणा, प्रवीण रावत, प्रमोद, मनीष, नवीन आदि उपस्थित थे।