जिला अस्पताल को पीपीपी मोड पर देने के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कांग्रेस ने जिला चिकित्सालय को पीपीपी मोड में देने के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना देकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
बुधवार को कांग्रेस नेता नवल किशोर ने जिला अस्पताल को पीपीडी मोड पर देने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विनोद दनोशी ने कहा कि इससे पूर्व भी राज्य में कई जिलों के अस्पतालों को पीपीडी मोड पर दिया गया। इसके बाद भी अस्पतालों की व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं हुआ बल्कि जनता पर आर्थिकी का अधिक बोझ पड़ा है। पौड़ी जिला अस्पताल के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घंडियाल व पाबौ को भी पीपीडी मोड पर दिया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि इन अस्पतालों के पीपीडी मोड पर चले जाने से ग्रामीणों पर अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ेगा। इतना ही नहीं, पीपीडी मोड पर जाने के बाद इन अस्पतालों में ग्रामीण जनता से अधिक धन वसूला जाएगा। कांग्रेसियों ने इन अस्पतालों को सरकार से ही संचालित करने की मांग उठाई। धरने पर बैठने वालों में विनोद बिष्ट, तामेश्वर आर्य, शिवचरण भंडारी, पदमेंद्र बिष्ट, केदार सिंह गुसाईं, अनूप कंडारी, भगवान सिंह टम्टा, नीलम रावत, विजयदर्शन बिष्ट, गोपाल नेगी, कमला रावत, राहत हुसैन, विजय सिंह नेगी आदि शामिल थे।