बनबसा से टनकपुर तक निकाली श्रीराम की पैदल झांकी
चम्पावत। नवयुवक रामलीला कमेटी ने बनबसा से टनकपुर तक 12 किलोमीटर पैदल श्रीराम की झांकी निकाली। राम नाम के भजन गाकर मंदिर में विशेष अनुष्ठान किए गए। पूर्णागिरि में भी पुजारियों ने सुंदरकांड का पाठ किया। सोमवार को बनबसा के जगबुड़ा पुल से नवयुवक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष संजय पांडेय के नेतृत्व में रामदरबार संग झांकी निकाली। सचिव मयंक पंत ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें ढ़ोल नगाड़ों के संग भगवान राम के दरबार के साथ गणेश, शिवजी और महाकाली की शोभा यात्रा भी निकाली गई है। इधर गैड़ाखाली, उचौलीगोठ, नायकगोठ सहित तमाम जगहों से झांकियां निकाली गई। यहां पूर्व पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, हर्षवर्धन सिंह रावत, कमेटी के उपाध्यक्ष करन शर्मा, संजय गर्ग, कल्पना आर्या, पंकज अग्रवाल, बोर्ड अध्यक्ष गौरव गुप्ता, संस्थापक विशाल अग्रवाल आदि रहे।
शारदा घाट की आरती रही आकर्षण का केंद्र
टनकपुर स्थित शारदा घाट की संध्या आरती आकर्षण का केंद्र रही। बीते एक सप्ताह से यहां प्रतिदिन संध्या आरती का आयोजन किया जा रहा था। नोडल अधिकारी पंकज उप्रेती के नेतृत्व में प्रतिदिन राम राग के साथ संध्या आरती की गई। नगरपालिका ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने बताया कि जिला प्रशासन और नगरपालिका की तरफ से प्रतिदिन राग मंच और संध्या आरती का आयोजन किया जा रहा था। यहां पालिका ने 5100 दीये जलाए।